Gisela

गौवंश की रक्षा के लिए मंदिरों के कार्यकारी अधिकारियों को आंध्र सरकार का निर्देश

हैदराबाद, 11 मई (जनसमा)। ग्लोबल हिंदू हेरिटेज फाउंडेशन की आंध्र प्रदेश शाखा ने आंध्र प्रदेश सरकार की इस बात के लिए प्रशंसा की है कि उसने मंदिरों के कार्यकारी अधिकारियों को गौवंश की रक्षा के लिए अलग से शेड बनाने और उनकी सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले जारी किए गए सरकारी आदेश में कहा गया है कि मंदिरों की गौशालाओं में गायों, बैल, बछड़े-बछड़ियों, रोग पीड़ित और गर्भवती गायों के लिए गौशाला में अलग से स्थान बनाया जाए।

सरकारी आदेश में यह भी कहा गया है कि क्षेत्रीय आयुक्त मंदिरों में स्थित गौशालाओं की हर तीन महीने में समीक्षा करें।

मंदिरों के कार्यकारी अधिकारियों को यह भी कहा गया है कि वे गौमूत्र और गोबर आदि को सुरक्षित रखें ताकि उसका आॅर्गेनिक फार्मिंग में इस्तेमाल किया जा सके। जरूरत पड़ने पर बैलों और गायों को आसपास के इलाकों के किसानों को इस हलफनामे के साथ दान किए जा सकते हैं कि प्राप्तकर्ता किसान उनकी पूरी देखभाल करेंगे।

सरकार ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि मंदिरों की गौशालाओं में पशुओं की देखभाल के लिए एक सेवानिवृत्त पशु चिकित्सक की नियुक्ति की जाए साथ ही चारे के लिए 5-6 एकड़ जमीन में चारा भी उगाया जाए।