लोक सभा में तेलुगू देशम् पार्टी के जयदेव गल्ला ने अनुरोध किया कि आंध्र प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिया जाये। आंध्र प्रदेश के 5 करोड़ लोगों के साथ अन्याय हुआ है।
लोक सभा में तेलुगू देशम् पार्टी टीडीपी द्वारा मोदी सरकार के विरुद्ध पेश किये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू करते हुए टीडीपी के गुंटूर सीट से चुने गये लोकसभा सदस्य जयदेव गल्ला ने आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के साथ बंटवारे के समय जो वायदे किये गये थे वे पूरे नहीं किये गये और राज्य पर कर्जा थोप दिया गया।
उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव लाने की 4 वजह हैं। निष्पक्षता, विश्वास, खास झुकाव और प्राथमिकता।
गल्ला ने पीएम से सवाल करते हुए पूछा कि आंध्र के साथ किये गये वायदे कब पूरे होंगे। राज्य की नई राजधानी अमरावती के विकास के लिए जो वायदा किया गया था वह पूरा नहीं किया गया।
जयदेव गल्ला ने कहा कि नीति आयोग ने 2016 में कहा था कि 11 राज्यों का विशेष दर्जा जारी रहेगा।
उन्होंने कहा कि आंध्र प्रदेश में बीजेपी का हाल कांग्रेस जैसा ही है। बीजेपी ने भी कांग्रेस की ही तरह आंध्र प्रदेश के साथ धोखा किया है। आंध्र के लोग धमकी नहीं,श्राप दे रहे हैं।
Follow @JansamacharNews