Devotees offer prayers to Lalbaugcha Raja or Ganpati on Angarki Sankashti Chaturthi in Mumbai, on June 13, 2017. (Photo: IANS)
मंगलवार के दिन पड़ने वाली संकष्टी चतुर्थी को अंगारकी चतुर्थी कहते हैं। इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। महाराष्ट्र और तमिल नाडु में संकष्टी चतुर्थी का व्रत बहुत लोकप्रिय है।
परंपरागत रूप से यह माना जाता हैं कि पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी संकष्टी चतुर्थी हैं और अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी विनायक चतुर्थी।
Follow @JansamacharNews