जयपुर, 9 अगस्त (जस)। राजस्थान राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी ‘अन्नपूर्णा भण्डार योजना’ भरतपुर शहर के उपभोक्ताओं के लिए वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को अब बाजार से सस्ती दरों पर खाद्य सामग्री मिलने लगी हैं। भरतपुर शहर के वार्ड नं. 20 में अन्नपूर्णा भण्डार चलाने वाले राशन डीलर ऋषि कटारा को अन्नपूर्णा भण्डार से प्रतिदिन अतिरिक्त आय प्राप्त हो रही है।
राशन डीलर ऋषि कटारा ने बताया कि 6 फरवरी 2016 से प्रारम्भ हुए अन्नपूर्णा भण्डार में कई प्रकार की वस्तुएं राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवायी जा रही हैं जिससे लगभग प्रतिदिन 3 हजार रुपये की बिक्री हो रही है। उन्होंने बताया कि अन्नपूर्णा भण्डार सुबह 7.30 बजे से शाम को 8.30 बजे तक खुला रहता है। अन्नपूर्णा भण्डार शहर की निजी रिटेल की दुकानों को टक्कर दे रहा है।
स्थानीय उपभोक्ता विनोद ने कहा कि राज्य सरकार की इस योजना की जितनी तारीफ की जाये उतनी ही कम है क्योंकि सारा सामान पैक्ड मिलता है। अन्नपूर्णा भण्डार से उच्च गुणवत्ता का सामान मिल रहा है, जिससे स्वास्थ्य पर कोई बुरा असर भी नहीं पड़ता है।
स्थानीय ग्राहक मुन्ना ने कहा कि अन्नपूर्णा भण्डारों के खुलने से ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाला सामान खरीदने की सुविधा उपलब्ध हो गयी है। पहले बाजार में जैसा भी सामान दुकानों पर उपलब्ध होता था, वो मजबूरी में खरीदना पडता था लेकिन अब अन्नपूर्णा भण्डार खुलने से ग्राहक के लिए उचित दर पर उच्च गुणवत्ता वाला सामान उपलब्ध हो रहा है।
Follow @JansamacharNews