नई दिल्ली, 08 फरवरी। दिल्ली सरकार ने महिलाओं की तरह ही अब किन्नर समाज को भी दिल्ली की बसों में मुफ्त सफर की सुविधा देने का एलान किया है।
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जल्द ही कैबिनेट में प्रस्ताव पास कर इसे लागू कर दिया जाएगा। जिस तरह महिलाओं को बसों में सफर करने के दौरान मुफ्त टिकट दिया जाता है, वैसे ही किन्नर समाज के लोगों को भी मुफ्त टिकट दिया जाएगा।
सीएम ने कहा कि हमारे सामाजिक परिवेश में किन्नर समाज की काफी उपेक्षा की जाती है, जबकि ऐसा नहीं होना चाहिए। वे भी इंसान हैं और उन्हें भी बराबर के अधिकार हैं। मुझे उम्मीद है कि सरकार के इस फैसले से किन्नर समाज के लोगों को काफी फायदा होगा।
सोमवार को दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने एक बयान जारी कर कहा कि किन्नर समाज की आजतक सबने उपेक्षा की और किसी सरकार ने उनके लिए कोई काम नहीं किया। देश के पिछले 75 साल का इतिहास उठाकर देंखे तो पाएंगे कि किसी पार्टी की किसी सरकार ने किन्नर समाज के लिए कोई काम नहीं किया। उनको हमेशा ही उपेक्षा की नजर से देखा गया। ऐसे में आज मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि दिल्ली सरकार ने किन्रर समाज/ट्रांसजेंडर के लिए एक बहुत बड़ा फैसला लिया है।
Follow @JansamacharNews