वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने केन्द्र सरकार की ओर से छोटे और सीमांत किसानों को हर साल 6000 रुपये की सालाना आय के रूप में उनके बैंक खातों में सीधा ट्रांसफर करने का तोहफा दिया है।
नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से शुक्रवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का प्रस्ताव किया है।
इसमें छोटे और सीमांत किसानों को सीधे उनके बैंक खातों में 6000 रुपये की सुनिश्चित आय के लिए सहायता प्रदान की जाएगी।
नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से शुक्रवार को लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए पीयूष गोयल ने छोटे किसानों को शानदार तोहफा दिया।
नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार के वर्तमान कार्यकाल का यह अंतिम बजट है।
उन्होंने बताया कि हर साल किसानों की इनकम को सपोर्ट करने के लिए तीन किस्तों में 6 हजार रुपये उनके बैंक का अकाउंट में सीधा ट्रांसफर किया जाएगा।
इसके लिए भारत सरकार ने फण्ड बनाया है।
इससे देश के 12 करोड़ किसानों को लाभ पहुंचेगा।
गोयल ने घोषणा की कि यह योजना 1 दिसंबर, 2018 से लागू मानी जाएगी।
उन्होंने यह भी बताया कि ₹6000 की पहली किस्त किसानों के खाते में सीधी जमा हो जाएगी।
Follow @JansamacharNews