भारतीय और नेपाल सेना के बीच द्विपक्षीय वार्षिक सैन्य अभ्यास सूर्य किरण-XIV ( SURYA KIRAN-XIV) का 14 वां संस्करण मंगलवार 03 दिसंबर,2019 को नेपाल आर्मी बैटल स्कूल (NABS), सलझंडी(Salijhandi0 , नेपाल के रुपन्देही (Rupendehi) जिले में शुरू हुआ।
सूर्य किरण-XIV ( SURYA KIRAN-XIV) संयुक्त सैन्य अभ्यास का 13 वां संस्करण पिथौरागढ़, उत्तराखंड में पिछले साल जून , 2018 में आयोजित किया गया था।
सूर्य किरण-XIV ( SURYA KIRAN-XIV) अभ्यास का उद्देश्य भारतीय सेना और नेपाल सेना के बीच बटालियन स्तर के संयुक्त प्रशिक्षण का आयोजन करना है, जिसमें युद्ध स्तर पर जंगलों, पहाड़ी इलाकों में आतंकवादी ऑपरेशन, मानवीय सहायता, आपदा राहत अभियान, चिकित्सा और पर्यावरण संरक्षण शामिल हैं।
सूर्य किरण-XIV ( SURYA KIRAN-XIV) अभ्यास में, जंगल और पहाड़ी इलाकों में काउंटर इंसर्जेंसी ( counter insurgency) और काउंटर टेरेरिज्म ऑपरेशन से संबंधित महत्वपूर्ण व्याख्यान, प्रदर्शन और अभ्यास आयोजित किए जाएंगे।
दोनों सेनाएँ ऐसी परिस्थितियों का मुकाबला करने में अपने बहुमूल्य अनुभवों को भी साझा करेंगी और जहाँ भी आवश्यकता होगी, संयुक्त अभियानों के लिए अभ्यास और प्रक्रियाओं को परिष्कृत करेंगी।
Follow @JansamacharNews