दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बाद अब अनुपम खेर (Anupam Kher ) की मां दुलारी (Mother Dulari) भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं।
दुलारी खेर को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। अनुपम खेर (Anupam Kher ) के भाई राजू, भाभी और भतीजी वृंदा माइल्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जबकि भतीजा निगेटिव निकला।
अनुपम खेर (Anupam Kher ) ने भी अपना टेस्ट करवाया है, वे निगेटिव पाए गए हैं। इसकी जानकारी अनुपम खेर ने रविवार सुबह सोशल मीडिया पर दी है।
अनुपम खेर (Anupam Kher ) ने ट्विटर एक वीडियो शेयर कर लिखा-‘यह सभी को सूचित करना है कि मेरी मां दुलारी को कोविड (माइल्ड) मिली है। हमने उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया है। मेरे भाई, भाभी और भतीजी ने सावधानी बरतने के बावजूद माइल्ड पॉजिटिव पाए गए हैं। मैंने भी अपना टेस्ट करवाया है और मेरा रिपोर्ट निगेटिव आया। बीएमसी को सूचना दे दी गई है।’
वीडियो में अनुपम (Anupam Kher ) कह रहे हैं कि कुछ दिनों से उनकी मां दुलारी की तबीयत खराब थी। उन्हें कुछ दिनों से भूख नहीं लग रही थी और कुछ भी नहीं खा रही थी और सोती रहती थी।
डॉक्टर की सलाह पर उन्होंने अपनी मां का ब्लड टेस्ट करवाया, जिसमें सब ठीक निकला। बाद में सीटी स्कैन करवाया और फिर माइल्ड (हल्के) कोविड-19 पॉजिटिव की पुष्टि हुई। फिलहाल अनुपम ने बताया कि उनकी मां को कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इस बारे में बीएमसी को भी सूचना दे दी गई है और अब उनके घर को सैनिटाइज किया जाएगा।
वीडियो में अनुपम खेर (Anupam Kher ) कह रहे हैं कि मैं और मेरे भाई ने भी अपना टेस्ट करवाया, जिसमें मेरे भाई राजू हल्के पॉजिटिव निकले और मैं नेगेटिव निकला।
अनुपम ने लोगों से अपील की है कि वे अपने माता-पिता का ख्याल रखें। उन्होंने डॉक्टर्स की भी तारीफ की है, जो दिन-रात लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके भाई, भाभी और भतीजी के इतनी सावधानी बरतने के बाद भी उनको कोरोना हो गया है।