अनुराग कश्यप ऑस्ट्रेलिया में सेंसरशिप पर देंगे क्लास - जनसमाचार

अनुराग कश्यप ऑस्ट्रेलिया में सेंसरशिप पर देंगे क्लास

मुंबई, 4 अगस्त | फिल्मकार अनुराग कश्यप ऑस्ट्रेलिया में छात्रों और सिनेप्रेमियों को सेंसरशिप पर एक मास्टर क्लास देंगे। कश्यप ने हाल ही में फिल्म ‘उड़ता पंजाब’ के लिए केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से लंबी लड़ाई लड़कर जीत हासिल की थी।

मास्टर क्लास का आयोजन मेलबर्न भारतीय फिल्म महोत्सव में किया जाएगा।

फिल्म महोत्सव मेलबर्न में 11 अगस्त से शुरू होगा और इसमें ऋषि कपूर, फवाद खान, रिचा चड्ढा और राधिका आप्टे जैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज शामिल होंगे।

कश्यप ने एक बयान में कहा, “मैं अपने विचार रख सकता हूं और इस बारे में बात कर सकता हूं कि आज के इंटरनेट युग में सेंसरशिप कितना व्यर्थ है। मैं बेहद उत्साहित हूं क्योंकि मैं पहली बार वहां जा रहा हूं। मैं छात्रों से बातचीत करने का उत्सुकता से इंतजार कर रहा हूं।”
–आईएएनएस