Ms Aishe Ghosh

जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय के विद्यार्थियों से आंदोलन वापस लेने की अपील

मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव अमित खरे (Amit Khare) ने जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University)  के विद्यार्थियों से आंदोलन  ( agitation)  वापस लेने की अपील की।

सचिव अमित खरे ने आज शुक्रवार 10 , जनवरी,2020 को नई दिल्‍ली के शास्‍त्री भवन में अपराह्न साढ़े तीन बजे जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय छात्र संघ की अध्‍यक्ष ( JNUSU) सुश्री आइशी घोष (Ms Aishe Ghosh ) के नेतृत्‍व में जेएनयू के विद्यार्थियों के शिष्‍टमंडल से भी बातचीत की।

इससे पहले उन्होंने दिन में साढ़े 11 बजे जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के कुल‍पति प्रो. एम. जगदीश कुमार और विश्‍वविद्यालय के रेक्‍टरों तथा रजिस्‍ट्रार के साथ बैठक की।

जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) के अधिकारियों ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सचिव को बताया कि मंत्रालय के  10 और 11 दिसंबर, 2019 के चर्चा रिकॉर्ड के अनुसार लिए गए निर्णयों को लागू करने के लिए  प्रशासन सभी कदम उठा रहा है।

TV Photo :  Ms Aishe Ghosh 

प्रो. जगदीश कुमार ने यह भी बताया कि 9 जनवरी, 2020 को जवाहलाल नेहरू विश्‍वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) द्वारा एक सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें स्‍पष्‍ट किया गया है कि विद्यार्थियों से छात्रावास के निवासियों के लिए सेवा और उपयोगिता शुल्‍क नहीं लिए जा रहे हैं।

यूजीसी से इन शुल्‍कों को वहन करने का अनुरोध किया गया है। विद्यार्थियों को यह बात मंत्रालय के सचिव के साथ हुई बातचीत में भी बताई गई है।

मानव संसाधन विकास सचिव ने यूजीसी के अध्‍यक्ष डॉ. डी.पी. सिंह से भी बातचीत की।

मंत्रालय ने यूजीसी से इस संबंध में आवश्‍यक धन उपलब्‍ध कराने को कहा है।