कोविड-19 के पहले टीके कोवैक्सीन का मानव परीक्षण करने की अनुमति

covaxin

डॉ. कृष्णा  एम एला

भारत के औषधि महानियंत्रक (Central Drug Standard Control Organisation) ने देश में विकसित कोविड-19 के पहले टीके (vaccine)  कोवैक्सीन (CVAXIN)  का मानव परीक्षण (human clinical trials) करने की अनुमति (approval) दे दी है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अनुमोदन प्राप्त करने वाला पहला स्वदेशी COVID-19 वैक्सीन है।

भारत बायोटेक के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक,  डॉ. कृष्णा एला ने बताया कि ये परीक्षण जुलाई महीने के दौरान देश भर में शुरू होने वाले हैं।

कंपनी के अनुसार, ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने कोविक्सिन के लिए चरण I और II  के नैदानिक ​​परीक्षणों के संचालन के लिए भारत बायोटेक के आवेदन को मंजूरी दी।

कोवाक्सिन (Covaxin) को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (NIV), पुणे के सहयोग से विकसित किया गया है।

डॉ.  कृष्णा एम इल्ला भारत बायोटेक (Bharat Biotech) इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक है।

भारतीय जनता पार्टी के विदेशी मामले विभाग के प्रमुख डॉ. विजय चौथाईवाले ने ट्वीट कर कहा है कि  भारत बायोटेक ने अपने COVID-19 की  वैक्सीन के मानव परीक्षणों के चरण- I  में प्रवेश किया है, यह वास्तव में एक अच्छी खबर है।

उन्होंने कहा  भारत में, शीर्ष चार वैक्सीन कंपनियों के अलावा, कुछ छोटी बायोटेक कंपनियां भी COVID वैक्सीन विकसित कर रही हैं।

डॉ. विजय चौथाईवाले एक वैज्ञानिक और प्रबंधक हैं।