“देश आज हर वर्ष लगभग 7 लाख इंजीनियर कैंपस में तैयार करता है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ डिग्री लेकर ही निकलते हैं। उनमें स्किल क्षमता उतनी विकसित नहीं हो पाती।”
यह बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आई आई टी बॉम्बे के 56वें दीक्षांत समारोह में कही।
उन्होंने वहां मौजूद शिक्षकों और बुद्धिजीवियों से आग्रह किया कि इस बारे में सोचें कि कैसे क्वालिटी को सुधारा जाए। इस पर सुझाव लेकर आएं। क्वांटीटी ही नहीं बल्कि क्वालिटी भी उच्च स्तर की हो, यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
मोदी ने कहा कि बीते चार वर्षों में 7 नए IIT, 7 नए IIM, 2 IISER और 11 IIIT, स्वीकृत किए गए हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने के लिए RISE यानि Revitalisation of Infrastructure and Systems in Education कार्यक्रम शुरु किया गया है। इसके तहत आने वाले चार वर्षों में एक लाख करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
Follow @JansamacharNews