मुंबई, 19 अक्टूबर | लेखक चेतन भगत ने कहा है कि यह ठीक नहीं है कि वह अपनी किताब में चुंबन दृश्य लिखें और अभिनेता अर्जुन कपूर इन दृश्यों को फिल्मी अंदाज में करें। भगत की किताब ‘2 स्टेट्स : द स्टोरी ऑफ माई मैरिज’ पर ‘2 स्टेट्स’ नामक फिल्म बनी है, जिसमें अर्जुन की भूमिका है।
अर्जुन अब भगत की एक अन्य पुस्तक पर आधारित फिल्म ‘हॉफ गर्लफ्रैंड’ में काम कर रहे हैं।
चेतन भगत ने कहा, “मेरी वजह से अर्जुन ने दो तरह से मजे लिए हैं। पहला यह कि वह कभी भी संयुक्त राष्ट्र, बिल गेट्स फाउंडेशन, सेंट स्टीफन, या आईआईएम में नहीं रहे हैं। लेकिन मेरी किताब, और फिल्मों का किरदार सेंट स्टीफन से है, जो बाद में संयुक्त राष्ट्र से जुड़ता है। ‘2 स्टेट्स’ में वह आईआईएम के छात्र थे।”
उन्होंने कहा, “दूसरा यह कि सभी चुंबन दृश्य मैंने लिखे, लेकिन इसके करने का मौका उन्हें मिला। क्या यह अनुचित नहीं है? मैंने देखा है कि एक दृश्य के छह टेल लिए गए। यह क्या है? मैंने उन्हें सुझाव भी दिया कि मैं करके दिखा सकता हूं कि इन्हें कैसे किया जाना चाहिए, लेकिन उन्होंने मुझे इसकी अनुमति नहीं दी।”
लेखक की कई किताबों को रूपांतरण हो चुका है। उन्होंने अपने विचार नेहा धूपिया के ऑडियो टॉक शो ‘नो फिल्टर नेहा’ में साझा किए। उन्होंने हिंदी में बात की। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews