सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने पाकिस्तान और भारत के विदेश मंत्रियों के बीच बैठक को रद्द करने के भारत सरकार के फैसले का समर्थन किया हैं।
सेना प्रमुख रावत ने कहा कि वार्ता और आतंक एक साथ नहीं चल सकते हैं।
नई दिल्ली में रविवार को संवाददाताओं से बात करते हुए जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा युद्धविराम की घोषणा के बावजूद सीमा पार से निरंतर घुसपैठ बनी हुई है।
सरकार ने शुक्रवार को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और न्यूयॉर्क में उनके पाकिस्तानी समकक्ष के बीच बैठक आहूत की थी।
फाइल फोटो
पाकिस्तान सुरक्षा बलों द्वारा भारत के सुरक्षा कर्मियों की क्रूर हत्याओं और पाकिस्तान द्वारा डाक टिकटों पर आतंकवादी और आतंकवाद को महिमा मंडित करने के संदर्भ में बैठक को रद्द करने का निर्णय लिया गया है।
Follow @JansamacharNews