Sadbhavana

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने कश्मीर के धर्मगुरूओं से बातचीत की

सेना प्रमुख जनरल (Chief of the Army Staff)  बिपिन रावत  (General Bipin Rawat) ने आज, 5 नवंबर, 2019  को  ऑपरेशन सद्भावना (Operation Sadbhavana)  के तहत कश्मीर (Kashmir) के रियासी और राजौरी के आंतकवाद प्रभावित क्षेत्रों के धर्मगुरूओं (religious teachers) के समूह के साथ बातचीत की।

जनरल रावत 2 नवंबर से लेकर 9 नवंबर तक कुल 8 दिनों के दौरे पर हैं। यह अपने तरह की पहली क्षमता निर्माण यात्रा है।

जनरल रावत ऑपरेशन सद्भावना (Operation Sadbhavana) के तहत उत्तर भारत की यात्रा पर हैं। ये धर्मगुरू (religious teachers) घाटी के प्रमुख धर्मों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जिनमें 15 मौलवी, 4 पंडित और 2 ग्रंथी शामिल हैं।

ऑपरेशन सद्भावना  (Operation Sadbhavana) यात्रा के दौरान, इन धर्मगुरूओं को वाघा-अटारी बॉर्डर, गोबिंदगढ़ किला, अमृतसर का स्वर्ण मंदिर, दिल्ली का इंडिया गेट, हुमायूं का मकबरा, अक्षरधाम मंदिर, बंगला साहिब गुरूद्वारा, लालकिला, जामा मस्जिद और सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल, अजमेर का अजमेर शरीफ दरगाह और पुष्कर झील दिखाया जाएगा।

जनरल रावत ने क्षेत्र में शांति कायम रखने के लिए कार्य करने हेतु इन धर्मगुरूओं का आह्वान किया और इनकी स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए पूरे समर्थन का आश्वासन दिया।