मध्य प्रदेश और मिजोरम में 28 नवंबर को विधानसभा चुनावों के लिए मतदान की सभी व्यवस्थाएं पूरी हो चुकी हैं।
230 सदस्यीय मध्य प्रदेश विधानसभा और 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार आखिरी शाम खत्म हो गया।
राजनीतिक दल अब मतदाताओं को लुभाने के लिए घर-घर जारहे हैं।
मध्य प्रदेश में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी कांग्रेस के बीच है।
पांच करोड़ से अधिक मतदाता 2 हजार 899 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।
मध्य प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय सुरक्षा बलों की 650 कंपनियां तैनात की गई हैं।
भाजपा, कांग्रेस और अन्य दलों के स्टार प्रचारकों ने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए पिछले कुछ दिनों में अनेक रैलियां और रोड शो किये।
मध्य प्रदेश में भारत निर्वाचन आयोग ने 28 नवम्बर दिन बुधवार को विधानसभा 2018 के सामान्य निर्वाचन के मतदान के लिये सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक का समय निर्धारित किया है।
बालाघाट जिले के विधानसभा क्षेत्र बैहर क्रमांक 108, लांजी-109 और परसवाड़ा-110 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिये प्रात: 7 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक का समय निर्धारित किया है।
मध्यप्रदेश में विधानसभा आम चुनाव-2018 के अन्तर्गत 28 नवम्बर को मतदान के लिये सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय के आदेश जारी कर दिये गये हैं।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी व्ही.एल. कान्ता राव 28 नवम्बर दिन बुधवार को विधानसभा 2018 के सामान्य निर्वाचन के मतदान की जानकारी देने के लिये प्रात: 10 बजे, दोपहर 3 बजे और सायं 6 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय 17, अरेरा हिल्स, भोपाल में प्रेस से चर्चा करेंगे।
मिजोरम
मिजोरम में कांग्रेस, बीजेपी, मिजो नेशनल फ्रंट और नवजात जोरम पीपुल्स मूवमेंट चुनाव लड़ने वाले मुख्य राजनीतिक दल हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी आशीष कुंद्रा ने चुनाव व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण होगा।
सुरक्षा के लिए केंद्रीय पुलिस की 40 कंपनियां और राज्य पुलिस की 42 कंपनियां तैनात की जाएंगी। एक प्रेस बयान में राज्य पुलिस ने कहा कि वायरलेस नेटवर्क के माध्यम से मतदान केंद्रों को जोड़ने की व्यवस्था की गई है।
राज्य में 1 हजार 1 सौ 79 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं इनमें 32 मतदान केंद्र संवेदनशील है।
Follow @JansamacharNews