इंडोनेशिया के जकार्ता में हो रहे 18 वें एशियाई खेलों में बजरंग पुनिया ने पुरुषों के फ्रीस्टाइल 65 किलोग्राम के फाइनल में भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता।
दस मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के फाइनल में रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला की जोड़ी ने चार सौ 29 दशमलव नौ अंक के साथ कांस्य पदक जीता।
पदक तालिका में भारत चौथे स्थान पर है।
उन्होंने जापान के पहलवान दाइची ताकाटानी को 11.-8 से हराकर भारत के लिए स्वर्ण पदक का खाता खोला।
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने खेलों में भारत के लिए पहला स्वर्ण जीतने के लिए बजरंग पुणिया को बधाई दी और उन्हें भविष्य की सफलता की कामना की।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ट्वीट में अपूर्वी चन्देला और रवि कुमार को एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है।
Follow @JansamacharNews