नई दिल्ली, 07 जनवरी। चुनाव आयोग ने घोशणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती के बाद को नतीजे आजाएंगे।
देश की राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों की प्रतीक्षा खत्म हो गई है।
मतदान की तिथिर 5 फरवरी, 2025
मतगणना की तिथि 8 फरवरी, 2025
चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची की घोषणा कर दी है. जिसके मुताबिक इस बार दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता हैं. जिसमें पुरुषों की संख्या 83 लाख से ज्यादा है जबकि महिलाओं की संख्या 71 लाख से ज्यादा है.।
आम आदमी पार्टी
दिल्ली में पिछले दो विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी को अरविन्द केजरीवाल के नेतृत्व में भारी जीत मिली थी। 2015 में आम आदमी पार्टी ने 70 में से 67 सीटों पर जीत हासिल की थी. 2020 के चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 62 सीटें जीतीं, जबकि बीजेपी के खाते में सिर्फ आठ सीटें गईं. पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को 70 में से एक भी सीट नहीं मिली.
दिल्ली में पहली बार 1993 में चुनाव हुए
दिल्ली विधानसभा के गठन के बाद 1993 में पहला चुनाव हुआ जिसमें भारतीय जनता पार्टी को भारी जीत हासिल हुई। हालांकि, बीजेपी को पांच साल में तीन बार मुख्यमंत्री बदलना पड़ा. मदनलाल खुराना को भ्रष्टाचार के आरोप में अपनी सीट गंवानी पड़ी, साहिब सिंह वर्मा ने मुद्रास्फीति के कारण इस्तीफा दे दिया, जबकि सुषमा स्वराज मुख्यमंत्री के रूप में केवल दो महीने तक रहीं।
1998 के चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई और शीला दीक्षित मुख्यमंत्री बनी। दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रही।ं.
Follow @JansamacharNews