महाराष्ट्र (Maharashtra) और हरियाणा (Haryana) में विधानसभा चुनाव (Assembly elections) के लिए 21 अक्टूबर को मतदान (voting) होगा। मतगणना (counting of votes) 24 अक्टूबर को की जाएगी।
दोनो राज्यों के लिए विधानसभा चुनावों (Assembly elections) की अधिसूचना 27 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन पत्र चार अक्टूबर तक दाखिल किए जा सकेंगे।
पांच अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि सात अक्टूबर होगी।
महाराष्ट्र में विधानसभा (Assembly ) की दो सौ अट्ठासी सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे जबकि हरियाणा में 90 सीटों के लिए मतदान होगा। हरियाणा विधानसभा (Assembly ) का कार्यकाल दो नवम्बर को और महाराष्ट्र विधानसभा (Assembly ) का कार्यकाल नौ नवम्बर को समाप्त हो रहा है।
नई दिल्ली में 21 सितंबर,2019 को चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि दोनों राज्यों में तत्काल प्रभाव से आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इन राज्यों में चुनाव प्रक्रिया 27 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी।
महाराष्ट्र में आठ करोड़ नौ लाख मतदाता हैं जबकि हरियाणा में एक करोड़ 82 लाख मतदाता हैं।
Follow @JansamacharNews