श्रीनगर, 08 जुलाई (जनसमा)। जम्मू और कश्मीर के बंदीपुरा में 3 जवानों के घायल होने की खबर है। बताया जाता है कि शनिवार तड़के लगभग 3:30 बजे आर्मी पेट्रोलिंग पार्टी पर आतंकियों ने हमला कर दिया। इस हमले में सुरक्षा बलों के 3 जवान घायल होगए।
हमले के बाद हाजिन इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और सेना सेना के जवान आतंकियों की तलाश कर रहे हैं।
दूसरी ओर जम्मू और कश्मीर के पुंछ सेक्टर में युद्धविराम के उल्लंघन की एक और घटना में, पाकिस्तानी सेना ने फिर से नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर मोर्टार गोलीबारी की। उन्होंने रक्षा स्थानों और नागरिक क्षेत्रों को निशाना बनाया। भारतीय सैनिकों ने गोलीबारी का प्रभावी तरीके से जवाब दिया।
Photo : Authorities imposed curfew-like restrictions in parts of Srinagar city as separatists have called for protests marking the death anniversary of Hizbul Mujahideen commander Burhan Wani; on July 7, 2017. (Photo: IANS)
रक्षा सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगभग 6:30 बजे इलाके में गोलीबारी शुरू कर दी थी। पिछले रिपोर्टों में आंतरायिक आदान-प्रदान जारी रहे थे। भारतीय भारतीय सुरक्षा बलों में किसी के भी हताहत या क्षतिग्रस्त होने की अब तक कोई रिपोर्ट नहीं है।
Follow @JansamacharNews