Attempt to assassinate former US President Donald Trump at a rally

अमेरिका में एक रैली में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या का प्रयास

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कल रात (13 जुलाई)  पेंसिलवेनिया के बटलर में अपनी रैली में हुई गोलीबारी में घायल हो गए। एक गोली उनके दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले की कड़ी निंदा की।

प्रधानमंत्री ने एक्स पर पोस्ट किया: “मेरे मित्र, पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुए हमले से बहुत चिंतित हूं। इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। राजनीति और लोकतंत्र में हिंसा के लिए कोई स्थान नहीं है। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की मगंल कामना करता हूं।

मोदी ने कहा कि हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवार, घायलों और अमेरिका की जनता के साथ हैं।

डोनाल्ड ट्रंप पर गोलीबारी की जांच हत्या के प्रयास के तौर पर की जा रही है।

एक बंदूकधारी को मार गिराया गया और एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य की हालत गंभीर है।

चुनाव अभियान के सिलसिले में मंच पर बोलते समय गोली चलने के बाद सुरक्षा के मद्देनज़र ट्रंप को तुरंत जमीन पर गिराया गया और सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया।

ट्रंप ने सीक्रेट सर्विस और कानून प्रवर्तन को उनकी त्वरित कार्रवाई के लिए धन्यवाद दिया।

राष्ट्रपति जो बिडेन ने इस घटना की निंदा की है ।

कहा जारहा है कि 20 साल के हैक युवक ने 400 फ़ीट की दुरी से 8 राउंड गोलियां चलाई। गोलियां ट्रम्प के दाहिने कान को छूते हुए निकल गई।

दिनभर से अमेरिका में इस घटना की जोरदार चर्चा हो रही है। हमलावर ने ट्रम्प पर असॉल्ट राइफल AR 15 से हमला किया था।