दिल्ली के प्राइवेट और गवर्नमेंट ऐडेड स्कूल्स के प्रिंसिपल्स और वाइस प्रिंसिपल्स के साथ त्यागराज स्टेडियम में आयोजित के एक संवाद के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी स्कूल बच्चों को डेंगू (dengue) और प्रदूषण (pollution) के खिलाफ जागरूक (aware ) किया जाए।
डेंगू (dengue) के खिलाफ 10 हफ्ते 10 बजे 10 मिनट कैंपेन (10 weeks 10 minutes 10 O’clock campaign) के तहत दिल्ली सरकार ने स्कूली बच्चों के लिए एक किट भी तैयार करवाई है, जिसे स्कूलों के जरिये बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा।
इसके अलावा प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार स्कूलों के जरिये बच्चों को मास्क भी उपलब्ध करवाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, सरकारी स्कूल भी हमारे हैं, प्राइवेट स्कूल भी हमारे हैं। अगर कोई प्राइवेट स्कूल कानून नहीं मानता है, तो उसे कानून का पालन कराना हमारा फर्ज है। लेकिन हम आपके कामकाज में दखलअंदाजी बिलकुल नहीं करना चाहते।
मुख्यमंत्री ने कहा कि क्लास में सभी विषयों का पीरियड होता है लेकिन डेंगू -चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) का कोई पीरियड नहीं होता जबकि सबसे ज्यादा दिल्ली के लोगों को इन दो-तीन महीनों में डेंगू-चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) दुखी करता है।
10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट कैंपेन में शामिल हो
दिल्ली में 2015 में डेंगू-चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) के 15000 मामले सामने आए थे। पिछले तीन-चार साल में काफी कोशिशों का परिणाम है कि डेंगू-चिकनगुनिया के मामलों में कमी आई है।
इस साल विशेषज्ञों ने बताया था कि डेंगू-चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) तीन-चार साल में सिर उठाती है और ये पिछले रिकॉर्ड भी तोड़ देती है। इसलिए हमें डर था कि इस साल डेंगू-चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) के मामले काफी ज्यादा बढ़ जाएंगे। इसलिए हमने 10 हफ्ते, 10 बजे, 10 मिनट कैंपेन डिजाइन किया।
इसका अंडा मच्छर बनने में 7 से 10 दिन लेता है। अगर हम सातवें दिन अपने घर में जमा हुआ पानी उड़ेल दें तो ये अंडा मच्छर नहीं बन पाएगा। हमें अपने घर की चेकिंग करनी है। चेकिंग करने में 10 मिनट से ज्यादा नहीं लगते हैं।
ये मच्छर 200 मीटर से ज्यादा नहीं उड़ता। इसका मतलब अगर आपको डेंगू (dengue) होता है, तो वो मच्छर या तो आपके घर में पैदा हुआ है या पड़ोसी के घर में पैदा हुआ है।
अगर हम अपने घर की चेकिंग कर लें और पड़ोसी को भी कह दें कि अपने घर की चेकिंग कर लो, मैं आपको गारंटी देता हूं कि आपके घर में किसी को डेंगू(dengue) नहीं हो सकता। ये मच्छर सबसे ज्यादा 1 सितंबर से 15 नवंबर के बीच होता है।
इसलिए हमें 10 हफ्ते चेकिंग करनी है। आप सबको हर बच्चे को इन सब जानकारियों से जागरूक करना है।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डेंगू-चिकनगुनिया (Dengue chikungunya) के साथ-साथ बच्चों को प्रदूषण के बारे में भी जागरूक करना बेहद जरूरी है। अभी तक हम लोग दिल्ली में प्रदूषण से बहुत ज्यादा दुखी रहते थे।दिल्ली में प्रदूषण 25 फीसदी कम हो गया है।
इस मौके पर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि आज दिल्ली के सारे स्कूलों में मिलाकर 44 लाख बच्चे पढ़ते हैं। मुझे उम्मीद है कि हर संडे 44 लाख बच्चे यानी 44 लाख परिवार 10 मिनट डेंगू के खिलाफ इस लड़ाई में साथ दे रहे होंगे। डेंगू के खिलाफ ये बहुत बड़ी लड़ाई होगी। हम सबको इसे एक मिशन बनाना है।
Follow @JansamacharNews