इस्लामाबाद, 1 दिसम्बर| पाकिस्तान और भारत के बीच अमृतसर में होने जा रहे हार्ट ऑफ एशिया सम्मेलन से इतर कोई द्विपक्षीय वार्ता नहीं होगी। सम्मेलन का आयोजन 3-4 दिसंबर को होगा।
प्रधानमंत्री के विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज दो दिवसीय सम्मेलन में पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।
‘डॉन’ के मुताबिक, विदेश कार्यालय के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया, “अभी हमें उनकी ओर से कोई इच्छा नजर नहीं आ रही..गेंद अब भारत के पाले में है, क्योंकि वे जानते हैं कि हम तैयार हैं, लेकिन हम नहीं जानते कि वे तैयार हैं या नहीं।”
भारत ने बुधवार को स्पष्ट किया था कि उन्हें पाकिस्तान से द्विपक्षीय वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है।
भारतीय विदेश मंत्रालय के पाकिस्तान से संबंधित मामलों के खंड के प्रमुख गोपाल बागले ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से कहा, “पाकिस्तान ने अब तक द्विपक्षीय वार्ता का कोई प्रस्ताव नहीं रखा है।”
पिछले हार्ट ऑफ एशिया मंत्री स्तरीय सम्मेलन में पाकिस्तान और भारत ने सभी पुराने मुद्दों को लेकर व्यापक द्विपक्षीय वार्ता शुरू करने पर सहमति जताई थी। हालांकि इस साल जनवरी में पठानकोट में हुए आतंकी हमले के कारण वार्ता बहाल नहीं हो पाई। –आईएएनएस
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews