विश्वभर के पर्यटकों के आकर्षण केन्द्र आगरा के ताजमहल (Taj Mahal ) परिसर (Complex) में महिला पर्यटकों की सुविधा के लिए शिशु देखभाल (Baby care) एवं स्तनपान (Breastfeeding) कक्ष का उद्घाटन किया गया।
पर्यटन व्यवसाय जुड़े लोगों का कहना है कि शिशु देखभाल (Baby care) एवं स्तनपान (Breastfeeding) कक्ष का उद्घाटन एक अभिनव कदम है जिससे पर्यटन क्षेत्र में भारत की साख और बढ़ेगी।
इसके साथ ही केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने 29 अगस्त,2019 को ताजमहल (Taj Mahal ) परिसर में जल संरक्षण प्रणाली का भी शुभारंभ किया।
जल संरक्षण प्रणाली के तहत आरओ सिस्टम से आये लगभग
दस हजार लीटर प्रदूषित जल को इस ताजमहल (Taj Mahal ) परिसर में स्थित एक पुराने कुंए तक पहुंचाया।
पटेल ने ताजमहल (Taj Mahal ) परिसर के भीतर स्थित संग्रहालय का भी दौरा किया और बहुमूल्य कलाकृतियों, पेंटिंग्स और अन्य कार्यों को संरक्षित करने वाली गैलरियों को देखा।
इस अवसर पर उनके साथ आगरा के सांसद एस पी सिंह बघेल और फतेहपुर सिकरी के राजकुमार चहर तथा एएसआई के अधिकारी भी थे।
Follow @JansamacharNews