भोपाल , 18 अगस्त (जनसमा)। मुम्बई में चल रहे लेक्मे फैशन वीक में मोहम्मद यूसुफ खत्री और उनके पुत्रों बिलाल, काज़िम और अब्दुल करीम ने रैम्प पर बाग प्रिंट परिधानों से सुशोभित माॅडल्स को पेश किया, लोगों ने खड़े होकर तालियों से स्वागत किया।
बाग प्रिंट को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति दिलाने वाले मोहम्मद यूसुफ खत्री और उनके बेटों ने एक बार फिर बाग प्रिंट को नई ऊँचाई दिलायी है।
बिलाल और काज़िम ने परम्परागत बाग प्रिंट को दिल्ली के डिजायनर विनीत राहुल की मदद से ब्रश और पटाशो से आधुनिक रूप दिया, जिसकी मौजूद सेलिब्रेटी ने काफी सराहना की।
फैशन शो में मलबरी सिल्क, गज्जी सिल्क, चंदेरी और सूती वस्त्रों पर बाग प्रिंट का इस्तेमाल किया गया। इन कपड़ों से आधुनिक परिधान जैसे स्कर्ट, कुर्ता, जैकेट, वेस्टर्न जैकेट, पलाजो आदि प्रस्तुत किये गये। पूर्णत: प्राकृतिक रंगों पर आधारित संग्रह को तैयार करने के लिये खत्री और उनके परिवार ने कई महीनों तक लगातार काम किया।
यूसुफ ने कहा कि हस्तशिल्प एवं हाथकरघा भारत की गौरवशाली विरासत है। इसका संरक्षण कारीगर समुदाय की मदद करना है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों और प्रचार से उच्च-स्तर पर भारतीय हेण्डीक्रॉफ्ट और हेण्डलूम की स्वीकार्यता बढ़ी है। कुछ साल पहले विलुप्ति की कगार पर पहुँच चुका बाग प्रिंट खत्री के प्रयासों से अब देश-विदेश में लोकप्रिय होता जा रहा है।
Follow @JansamacharNews