Firecrackers

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर रोक जारी

नई दिल्ली, 13 अक्टूबर ।  सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में पटाखों की बिक्री पर रोक में ढील देने से इंकार कर दिया है और दिल्ली पुलिस को पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के अपने आदेश को लागू करने का निर्देश दिया है।

सर्वोच्च न्यायालय दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में 31 अक्टूबर तक पटाखों की बिक्री पर रोक लगाने के अपने 9 अक्टूबर के आदेश में संशोधन की मांग वाली व्यापारियों की याचिका पर आज सुनवाई कर रहा था।

पटाखों पर लगे प्रतिबंध पर समीक्षा करने से इंकार करते हुए न्यायमूर्ति सीकरी और न्यायमूर्ति अशोक भूषण ने कहा, “हम किसी बहस में नहीं पड़ने वाले हैं और किसी भी प्रकार की धार्मिक विवेचना से हमारा प्रतिबंध आदेश प्रभावित नहीं होगा।”

 Firecrackers being sold at a Jama Masjid market in Delhi on Oct 9, 2017. The Supreme Court on 9th October ruled that there will be no sale of firecrackers during Diwali, as it restored a November 2016 order banning the sale and stocking of firecrackers in Delhi and National Capital Region. (Photo: IANS)

उन्होंने कहा कि अदालत किसी को दिवाली उत्सव मनाने से नहीं रोक रहा है।

न्यायमूर्ति ए.के. सीकरी ने कहा, “हम यह सुनकर बेहद दुखी हैं कि कुछ लोग हमारे आदेश को सांप्रदायिक रंग दे रहे हैं। कोई भी जो मुझे जानता है उसे पता है कि इन मामलों में मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं।”

आकाशवाणी के अनुसार न्यायालय ने कहा कि लोग बिक्री पर रोक लगाने के आदेश से पहले खरीदे गए पटाखे जला सकते हैं।