ढाका, 28 जुलाई | बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज तमीम इकबाल ने गुरुवार को अन्य देशों की तुलना में अपनी टीम के कम टेस्ट मैच खेलने पर अफसोस जाहिर किया है। बांग्लादेश टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ घर में खेली जाने वाली श्रंखला के लिए अभ्यास शिविर में हिस्सा ले रही है।
हाल ही में ढाका में हुए आतंकवादी हमले के बाद हालांकि इंग्लैंड के यहां आने पर आशंका के बादल मंडरा रहे हैं। दोनों देशों के बीच सिंतबर में श्रृंखला होनी है।
अगर इस श्रृंखला को हरि झंडी मिल जाती है तो बांग्लादेश 14 महीनों बाद टेस्ट मैच खेलेगा। इससे पहले टीम ने पिछले साल अगस्त में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच खेला था।
वेबसाइट बीडीन्यूज24 डॉट कॉम ने गुरुवार को तमीम के हावले से लिखा, “हर क्रिकेट खिलाड़ी टेस्ट मैच खेलना चाहता है। 100 टेस्ट मैच खेलने का हर खिलाड़ी का सपना होता है।”
बांए हाथ के इस बल्लेबाज ने साल 2008 में टेस्ट मैचों में पदार्पण किया था। तब से इंग्लैंड के एलेस्टर कुक ने 107 टेस्ट, जेम्स एंडरसन ने 87 टेस्ट और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 95 टेस्ट मैच खेले हैं। तमीम ने अभी तक कुल 84 टेस्ट मैच ही खेले हैं।
तमीम हालांकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की योजनाओं और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) में कूटनीति और प्रशासनिक खामियों से वाकिफ हैं।
तमीम ने कहा, “मैंने हमेशा कहा है कि यह हमारे हाथ में नहीं है, लेकिन हम अपने प्रदर्शन से इसको बदल सकते हैं। अगर हम अच्छा खेले और मैच जीते तो हो सकता है कि शीर्ष टीमें हमारे साथ खेलने को उत्सुक हों।” –आईएएनएस