मुंबई, 13 दिसम्बर | भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मंगलवार को बैंकों से कहा कि वे अपनी शाखाओं और करेंसी चेस्ट के 8 नवम्बर से 30 दिसम्बर के बीच के सीसीटीवी फुटेज को संभाल कर रखें, ताकि किसी गैरकानूनी गतिविधि का पता लगाया जा सके। आरबीआई ने एक बयान में कहा, “अगले आदेश तक सभी बैंकों से 8 नवंबर से 30 दिसंबर के बीच के सीसीटीवी फुटेज को संभाल कर रखने को कहा गया है।”
इसमें कहा गया है, “यह नए नोटों के अवैध संचय से संबंधित मामलों से निपटने में प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा समन्वित और प्रभावी कार्रवाई की सुविधा के लिए आवश्यक है।”
शीर्ष बैंक ने नोटबंदी से पहले 27 अक्टूबर को एक नोटिफिकेशन जारी कर बैंकों से बैंकिंग हॉल-एरिया और काउंटरों को सीसीटीवी निगरानी के दायरे में लाने को कहा था।
सरकार ने पुराने 500 और 1000 रुपये के नोट बैंकों में जमा करवाने की अंतिम तिथि 30 दिसंबर घोषित की है। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews