नई दिल्ली, 02 मार्च (जनसमा)। मौसम के जानकारों का कहना है कि 2016 के मुकाबले 2017 के साल में गर्मी अधिक पड़ेगी। विशेषज्ञ इसका कारण यह बता रहे हैं कि पिछले वर्ष की तुलना में समुद्र का तापमान इस साल अधिक हो रहा है।
फोटो : गर्मी से राहत के लिए नई दिल्ली के इंडिया गेट के पास बने फव्वारे में नहाते बच्चे। (फोटो: आईएएनएस)
भारत के मौसम विभाग ने अभी तक गर्मी के मौसम के संबंध में कोई खास भविष्यवाणी नहीं की है किन्तु अनेक वैश्विक मौसम संबंधी एजेंसियों ने कहा है कि इस साल ‘अल-नीनोे’ मानसून में रुकावट डाल सकता है। अल-नीनो प्रशांत महासागर के कुछ इलाकों में गर्म होने से जुड़ा मामला है।
याद रखने की बात है कि पिछले साल मानसून सामान्य रहा था। कुछ भारतीय विशेषज्ञों का कहना है कि इस समय मौसम की शुरुआत में भारत में अल-नीनो के प्रभाव के बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
Follow @JansamacharNews