लखनऊ, 23 नवंबर ।बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा अपना 78वां जन्मदिन न मनाने के निर्णय पर को नोटबंदी का असर बताया है। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह ने नोटबंदी के प्रभाव की वजह से अपना जन्मदिन नहीं मनाया।
सपा प्रमुख ने कहा है कि कानपुर रेल दुर्घटना के कारण शोक की वजह से उन्होंने अपना जन्मदिन नहीं मनाया है।
मायावती ने इस बार अपना 78वां जन्मदिन ‘ पूर्व की तरह ही सरकारी जश्न के साथ पूरी शान-शौकत से नहीं’ मनाए जाने को मुलायम का एक दिखावटी कदम बताते हुए कहा कि वास्तव में सपा व उसके प्रमुख का यह फैसला जनपीड़ा से प्रभावित कम व नोटबंदी के प्रभाव से ज्यादा लगता है।
मायावती ने बयान में कहा कि यदि सपा प्रमुख जनपीड़ा व जनहित के मामले में इतने ही संवेदनशील होते तो फिर मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगों के बावजूद बड़े जश्न व राजशाही जैसी शान-शौकत के साथ सैफई महोत्सव व अपना जन्मदिन क्यों मनाते? यह वह सवाल है, जिसका जवाब उत्तर प्रदेश के सर्वसमाज के लोग, खासकर मुस्लिम समाज के लोग अब प्रदेश में होने वाले विधानसभा आम चुनाव से पहले अवश्य ही जानना चाहते हैं। –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews