प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और इस्राइल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू 17 जनवरी, 2018 को गुजरात में साबरमती आश्रम, अहमदाबाद में । साबरमती आश्रम, साबरमती नदी के किनारे 1917 में बनाया गया था। यह आश्रम गांधी दर्शन की मूर्त विरासत के रूप में जाना जाता है। नेतन्याहू और उनकी पत्नी ने गांधी जी के चरखे पर भी कताई की। इससे पूर्व दुनिया के अनेक राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री यहां की यात्रा कर चुके हैं।
