अनुशासन ही सफल जीवन की बेहतरीन नींव है : राज्यवर्धन

जयपुर, 18 अक्टूबर (जस)। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड ने कहा कि अनुशासन ही सफल जीवन की बेहतरीन नींव है। राठौड़ मंगलवार को राजस्थान के सिरोही जिले के माउंट आबू में आदर्श विद्या मंदिर शंकर पीठ वार्षिक उत्सव के मुख्य समारोह के समापन अवसर पर शिरकत करते हुए संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जो कुछ भी हम अपने विद्यार्थी जीवन में सीखते है हमे उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है और यही एक सफल जीवन की नींव है।

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे लक्ष्यों को प्राप्त करके ही जीवन आगे की अग्रसर होता है  व्यक्ति के जीवन में चुनौतियां आती है लेकिन उन चुनौतियों में भी यदि व्यक्ति को अपना लक्ष्य मिले तो उसे तुरन्त स्वीकार कर लेना चाहिए क्योकि जब नींव मजबूत होती है तो इमारत भी मजबूत निर्मित होती है।

राठौड़ ने वहां उपस्थित विद्यार्थियों को आव्हान किया कि चाहे किसी भी क्षेत्र आप आगे बढ़े मेहनत करे और ज्ञान का अर्जन करें क्योंकि जीवन में ज्ञान अपना एक उच्च स्थान रखता है इसलिए ज्ञान अर्जन करने में  कोई कौर कसर न छोड़े उन्होंने कहा कि हम सभी अपने देश और समाज के लिए जीते है।

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि विद्या भारती जैसे संस्थानों में प्राप्त उच्च शिक्षा विद्यार्थी के जीवन की नींव है और उत्साह और तेज जो यहां देखने को मिल रहा है यह इन विद्यालयों में  दिये गये संस्कारों व शिक्षा की ही देन है, उन्होेंने कहा कि एक समान वर्दी पहने जो विद्यार्थी दिख रहे है वे समानता का प्रतीक है चाहे व किसी भी देश, प्रांत या राष्ट्र का बालक हो यही यहां की विशेषता है उन्होंने यहां दी जाने वाली शिक्षा व संस्कारों की प्रशंसा भी की।