ऑटो रिक्शा करेंगे भामाशाह योजना का प्रचार

जयपुर, 9 सितंबर (जस)। के राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने शुक्रवार को प्रातः अपने राजकीय निवास से प्रदेश में संचालित भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में आमजन को जानकारी देने के लिए इस बीमा योजना की प्रचार सामग्री से सुसज्जित 11 ऑटो रिक्शा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

राठौड़ ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत प्रदेश में अब तक 211 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि के क्लेम बुक हो चुके हैं। इस योजना के तहत अब 475 राजकीय चिकित्सालय एवं 568 निजी चिकित्सालय पंजीकृत हैं। योजना से अब तक 4 लाख 19 हजार से अधिक व्यक्तियों का निःशुल्क इंडोर उपचार किया जा चुका है।

स्टेट हैल्थ एश्यारेंस एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन जैन ने बताया कि शहर में 1000 ऑटो रिक्शा पर 2 गुना 3 साईज के विनायल स्टीकर लगाकर भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जायेगा। राह चलते लोग भी ऑटो पर लगे स्टीकर से योजना की विस्तृत जानकारी ले सकेंगे। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम व राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत पात्रता रखने वाले परिवारों को सरकारी व चिन्हित निजी अस्पताल में भर्ती होने पर सामान्य बीमारी पर   30 हजार तथा गंभीर बीमारी में 3 लाख रुपये तक का उपचार निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है।

जैन ने बताया कि भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ सरकारी व निजी अस्पताल में भामाशाह कार्ड तथा आरएसबीवाई कार्ड पर मिलता है। योजना में लाभार्थी को उपचार करवाने हेतु अस्पताल में भर्ती होने पर अपना भामाशाह कार्ड अथवा आरएसबीवाई कार्ड प्रस्तुत करना होगा। कार्ड उपलब्ध नहीं होने पर कार्ड की स्लीप पर लिखे नम्बर से भी योजना का लाभ दिया जा रहा है।

योजना द्वारा हृदय रोग से ग्रसित मरीजों को बायपास सर्जरी, हार्ट वाल्व रिपेयर, एंजियोप्लास्टी, जन्मजात हदय विकार, कैंसर, ब्रेन सर्जरी, स्पाइनल सर्जरी, यूरोलॉजी में डायलिसिस, किडनी एवं ब्लेडर संबंधी रोगाें, फेफड़ों की सर्जरी तथा प्लास्टिक सर्जरी में मरीजों को कैशलेस उपचार उपलब्ध करवाया जा रहा है।