टेलीनॉर इंडिया को खरीदेगी भारती एयरटेल

नई दिल्ली/मुंबई, 23 फरवरी | देश की सबसे बड़ी दूरसंचार प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा की उसने टेलीनॉर (इंडिया) को खरीदने के लिए एक समझौता किया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि भारती एयरटेल ने टेलीनॉर (इंडिया) कम्युनिकेशंस प्राइवेट लिमिटेड को खरीदने के लिए टेलीनॉर साउथ एशिया इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ समझौता किया है। इस अधिग्रहण के लिए संबंधित नियामकीय मंजूरियां ली जानी हैं।

समझौते के मुताबिक, एयरटेल सात सर्किल- आंध्र प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र, गुजरात, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और असम में टेलीनॉर इंडिया के कारोबार का अधिग्रहण करेगी।

कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है, “प्रस्तावित अधिग्रहण में टेलीनॉर इंडिया की सभी संपत्तियों और ग्राहकों का हस्तांतरण शामिल है, जिससे एयरटेल के ग्राहकों की संख्या और नेटवर्क में वृद्धि होगी।”

एयरटेल ने आश्वस्त किया है कि वह टेलीनॉर इंडिया के ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाएं उपलब्ध कराएगी।

इस लेनदेन के पूरा होने तक टेलीनॉर इंडिया का कामकाज और सेवाएं सामान्य रूप से चलती रहेंगी।

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और सीईओ (भारत एवं दक्षिण एशिया) गोपाल विट्टल के मुताबिक, “इस समझौते से विभिन्न सर्किल में हमारी स्थिति मजबूत होगी।”

उन्होंने कहा, “टेलीनॉर इंडिया के ग्राहक अब एयरटेल के विश्वस्तरीय उत्पादों एवं सेवाओं के साथ देश के सबसे व्यापक एवं तेज वॉयस एवं डेटा नेटवर्क का लाभ भी उठा सकेंगे।”

–आईएएनएस