पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों पर किये गए आतंकवादी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) 17 फरवरी को देश में सभी जिला केन्द्रों पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता इस निंदनीय घटना के विरोध में आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का संकल्प लेते हुए जवानों को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) ने एक विज्ञप्ति में कहा है कि पुलवामा के अवंतिपोरा में सीआरपीएफ के जवानों पर आतंकवादियों द्वारा किये गए जघन्य एवं कायराना हमले की घोर निंदा करती है।
भारतीय जनता पार्टी Bhartiya Janata Party इस आतंकवादी हमले में शहीद जवानों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती है तथा दुःख की इस घड़ी में पार्टी शहीद जवानों के परिवारों के साथ खड़ी है।
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने निर्देश दिया है कि Bhartiya Janata Party के सभी सांसद, विधायक, जन.प्रतिनिधि एवं पार्टी के सभी पदाधिकारी इस दौरान अपने.अपने क्षेत्रों में उपस्थित रहेंगे और इन श्रद्धांजलि सभाओं में भाग लेंगे।
कार्यक्रम में समाज के विशिष्ट एवं प्रबुद्ध जनों की भी उपस्थिति रहेगी।
Follow @JansamacharNews