Airport

भोपाल, इंदौर व खजुराहो विमानतल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के होंगे

भोपाल, 24  जुलाई (जनसमा)। मध्यप्रदेश के भोपाल, इंदौर एवं खजुराहो विमानतलों को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए राज्य शासन प्रयासरत है। इसके लिये राष्ट्रीय विमानपत्तन प्राधिकरण को नि:शुल्क भूमि उपलब्ध कराई गई है। विमानतल प्राधिकरण इनका आधुनिकीकरण और विस्तार कर रहा है। जबलपुर विमानतल पर रात्रि को लैडिंग की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है।

प्रदेश के नागरिकों को सस्ती विमान सेवा उपलब्ध करkने, पर्यटन एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा जारी नेशनल सिविल एविएशन पाॅलिसी के तहत प्रदेश में रीजनल कनेक्टिविटी के लिये आरसीएस विमान तल के लिये भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और राज्य के मध्य त्रि-पक्षीय एमओयू पर हस्ताक्षर किये गए।

यह जानकारी विधानसभा परिसर में विमानन राज्य मंत्री लाल सिंह आर्य की अध्यक्षता में हुई विभागीय परामर्शदात्री समिति की बैठक में दी गयी।

सिवनी, मंडला और दतिया में नई हवाई पट्टी

वाणिज्य एवं पर्यटन के विकास की गतिविधियों के विस्तार को देखते हुए सिवनी, मंडला और दतिया में नई शासकीय हवाई पट्टियाँ बनाई गई हैं। जिला मुख्यालय सिंगरौली में पीपीपी माॅडल पर स्थानीय औद्योगिक इर्काइयों के सहयोग से नये हवाई अड्डे के निर्माण की कार्यवाही जारी है। मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम से यह कार्य कर रहा है।

शासकीय हवाई पट्टियों ढाना (सागर) एवं गुना को पायलट प्रशिक्षण तथा अन्य उड्डयन गतिविधियाँ संचालित करने के लिये संस्थाओं को निर्धारित शुल्क पर आवंटित किया गया है। इस प्रशिक्षण से प्रदेश के अभ्यर्थी उड्डयन के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकेंगे।

शासकीय हवाई पट्टियाँ एयरो स्पोर्टस गतिविधियों के लिये 

मध्यप्रदेश स्थित शासकीय हवाई पट्टियों को एयरो स्पोर्टस गतिविधियों के लिए 3-3 माह पर किराये पर दिये जाने की नीति बनाई गई है। विमानन विकास गतिविधियाँ एवं सुविधाएँ विकसित करने के उद्देश्य से प्रदेश की शासकीय हवाई पट्टियों को 15 वर्ष की अवधि के लिये डेव्हलपमेंट एग्रीमेंट पर निजी निवेशकों को देने की नीति भी बनाई गई है। गतिविधियों में एयर क्राफ्ट रिसाइक्लिंग, हेलीकाप्टर अकादमी तथा एयरो स्‍पोर्टस आदि शामिल है।

सिवनी हवाई पट्टी को मेस्को एयरो स्पेस लिमिटेड को देने का एग्रीमेंट हो चुका है।