बगोटा, 3 दिसम्बर । अमेरिका के उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने हाल ही में कोलंबिया की दो दिवसीय यात्रा पूरी की है। इस दरौान उन्होंने उम्मीद जताई कि जनवरी में डोनाल्ड ट्रंप के पद्भार संभालने के बाद दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध कमजोर नहीं होंगे। समाचार एजेंसी एफे ने बाइडन के हवाले से बताया कि बाइडन ने कोलंबिया की संसद द्वारा सरकार और रिवोल्यूशनरी आर्म्ड फोर्सेज कोलंबिया के बीच ऐतिहासिक समझौते को मंजूरी देने के दो दिन बाद अपने संबोधन में कहा कि इस शांति प्रक्रिया का सबसे मुश्किल भाग अभी शुरू हुआ है और यह इस चरण को क्रियान्वित करना है।
ट्रंप ने अपने चुनाव प्रसार के दौरान अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको से जुड़े उत्तर अमेरिका मुक्त व्यापार समझौता (नाफ्टा) और अन्य मौजूदा एवं प्रस्तावित व्यापारिक समझौतों की जमकर आलोचना की थी।
अमेरिका ने कोलंबिया के साथ मुक्त व्यापार समझौता 2006 में तत्कालीन राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू. बुश के समय किया था, जो छह साल बाद लागू हुआ था। –आईएएनएस/सिन्हुआ
(फाइल फोटो)
Follow @JansamacharNews