रायपुर, 13 अप्रैल (जनसमा)। छत्तीसगढ़ के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की समग्र जीवनी लिखी जाएगी। छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. सियाराम साहू की पहल पर आयोग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। आयोग ने हाल ही में अंबिकापुर में सरगुजा और सूरजपुर जिले के साहित्यकारों और प्रबुद्धजनों की कार्यशाला-सह-बैठक आयोजित कर स्वतंत्रता सेनानियों के जीवनी लेखन पर गहन विचार-विमर्श किया।
छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सचिव बी.आर. साहू ने गुरूवार को यहां बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी प्रदेश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जीवनी समग्र रूप में उपलब्ध नहीं है। यहां के सेनानियों के योगदान को रेखांकित करने उनकी जीवनी लिखा जाना चाहिए। इसके लिए समाज के सभी वर्गों का सहयोग अपेक्षित है।
साहू और साहित्यकार अजय चतुर्वेदी ने सरगुजा के स्वतंत्रता सेनानियों स्वर्गीय टी.वी. राव और स्वर्गीय उमेंद सिंह रावत के परिजनों से मुलाकात कर जीवनी लेखन में उनसे सहयोग का आग्रह किया। दोनों सेनानियों के परिवार ने इस बारे में उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
बी.आर. साहू ने बताया कि अंबिकापुर में हुई कार्यशाला में पिछड़ा वर्ग समाज की परंपराओं, संस्कृति, रीति-रिवाज और व्यवसायिक शब्दावली के दस्तावेजीकरण पर भी चर्चा की गई। कार्यशाला में मौजूद साहित्यकारों को इसके लेखन का दायित्व सौंपा गया। पिछड़ा वर्ग अनुसंधान कार्य को गति देने कार्यशाला में जन सुनवाई भी आयोजित की गई
Follow @JansamacharNews