नयी दिल्ली, 28 दिसम्बर। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अगर हमने BJP और RSS को नहीं रोका तो देश बर्बादी की ओर चला जाएगा, देश से लोकतंत्र खत्म हो जाएगा।
खड़गे ने कांग्रेस के 139वें स्थापना दिवस पर नागपुर में आयोजित विशाल रैली को संबोधित करते हुए आज कहा कि PM मोदी से हमने संसद के अंदर सिर्फ इतना पूछा- “संसद के अंदर घुसने वाले कौन थे, वह क्यों आए थे, कैसे आए थे, उनके पीछे कौन है?”
इसे लेकर उन्होंने विपक्ष के सांसदों को सस्पेंड कर दिया और बाद में कहते हैं कि विपक्ष के कारण सदन नहीं चल पाया।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार डरा धमकाकर हर हाल में सत्ता पर काबिज रहना चाहती है लेकिन कांग्रेस और उसके कार्यकर्ता किसी से डरने वाले नहीं है। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कोई डरा नहीं सकता और ये किसी से डरने वाले भी नहीं हैं। डरने वालों ने आजादी की लड़ाई के समय डर के मारे माफी मांगी थी। कांग्रेस ने निडर होकर आजादी की लड़ाई लड़ी और अंग्रेजों को बाहर कर देश को आजादी दिलाई है लेकिन भाजपा की विचारधारा के लोगों ने डर के कारण माफी मांगी।
खड़गे ने कहा कि नागपुर क्रांतिकारियों की भूमि है और इसी भूमि पर अंबेडकर जी ने लाखों लोगों को एक विचारधारा से जोड़ा।
नागपुर में जहां एक तरफ प्रगति की विचारधारा है। वहीं, दूसरी तरफ RSS की विचारधारा है जो देश को बर्बाद कर रही है।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि आगामी चुनाव में जनता ने INDIA गठबंधन को शक्ति दी तो हम ‘न्याय योजना’ लागू करेंगे। हम देश की महिलाओं को सशक्त करेंगे, ताकि वे पूरे परिवार को मजबूत कर सकें। साथियों, कांग्रेस का अपना गौरवशाली इतिहास है। आप और आपके पूर्वज तमाम ऐतिहासिक घटनाओं के साक्षी रहे हैं ।
इस मौके पर मैं देश भर के कांग्रेसजनों से अपील करता हूं कि वो पार्टी से जुड़े विभिन्न भाषाओं के पुराने साहित्य, तस्वीर, पत्र और ऐतिहासिक दस्तावेजों को स्कैन कर दिल्ली मुख्यालय भेजें। हम उन्हें कांग्रेस के आर्काइव में रखेंगे।
Donate for Desh’
कांग्रेस के अभियान ‘Donate for Desh’ के लिए राशि देने वाले तीन दानकर्ताओं को कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi ने सर्टिफिकेट भेंट किया। कांग्रेस को मजबूत करने के लिए आपके इस योगदान का आभार।
कांग्रेस अध्यक्ष श्री Mallikarjun Kharge ने नागपुर में आयोजित कांग्रेस के स्थापना दिवस आयोजन में झंडा फहराया।
Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गाँधी ने अपने भाषण में कहा कि हिन्दुस्तान को सिर्फ 90 अफसर चलाते हैं। मैंने संसद में पूछा- इनमें से OBC, आदिवासी और दलित वर्ग के कितने लोग हैं? इस सवाल पर BJP के लोग चुप हो गए। जैसे ही हम जाति जनगणना की बात करते हैं, BJP सरकार कहती है कि हिन्दुस्तान में सिर्फ एक जाति है।
राहुल ने कहा “जैसे ही हमारी सरकार दिल्ली में आएगी, हम जाति जनगणना कराएंगे।”
उन्होंने कहा कि देश में दो विचारधारा की लड़ाई चल रही है। लोगों को लगता है कि यह सत्ता की लड़ाई है, लेकिन इस लड़ाई की नींव विचारधारा की है।
वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य पर राहुल ने कहा “पिछले दिनों BJP का एक MP मुझसे लोकसभा में मिला। उसने कहा- आपसे बात करनी है। उसके चेहरे पर चिंता थी। मैंने पूछा- सब ठीक है?
उसने कहा- नहीं, सब ठीक नहीं है। BJP में रहकर अच्छा नहीं लग रहा। मेरा दिल कांग्रेस में है। BJP में गुलामी चलती है। जो ऊपर से कहा जाता है, वो बिना सोचे समझे करना पड़ता है।
राहुल गाँधी ने कहा कि BJP की विचारधारा राजाओं की विचारधारा है, वह किसी की सुनते नहीं हैं। BJP में आर्डर ऊपर से आता है और सभी को मानना पड़ता है।
जबकि कांग्रेस पार्टी में आवाज कार्यकर्ताओं से आती है और हम उसका सम्मान करते हैं।
मीडिया की ताज़ा स्थिति के बारे में उन्हीने कहा कि पहले कहा जाता था कि मीडिया लोकतंत्र का रखवाला है। मैं आपसे पूछता हूं- क्या आज देश की मीडिया लोकतंत्र की रक्षा कर रही है?
Follow @JansamacharNews