नई दिल्ली, 14 फरवरी। राज्यसभा चुनाव में बीजेपी ने गुजरात से उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जिनमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मयंक भाई नायक, डॉ. जशवंत परमार और गोविंदभाई ढोलकिया शामिल हैं।
इन उम्मीदवारों में गुजरात से 4 , महाराष्ट्र से 3 , मध्य प्रदेश से 4 तथा एक उम्मीदवार ओडिशा से है।
इसके साथ ही पार्टी ने केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और एल मुरुगन को क्रमशः ओडिशा और मध्य प्रदेश से राज्यसभा उम्मीदवार घोषित किया।
महाराष्ट्र में एक दिन पहले पार्टी में शामिल हुए अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से उम्मीदवार घोषित किया गया है। इसके साथ ही महाराष्ट्र से अजीत गोपचड़े, श्रीमती मेधा कुलकर्णी को भी उम्मीदवार बनाया गया है।
इससे पहले मध्य प्रदेश से 4 नामों की घोषणा की गई इनमें हैं एल मुरुगन, उमेश नाथ महाराज, श्रीमती माया नारोलिया तथा बंसीलाल गुर्जर।
ओडिशा से एक नाम केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।
Follow @JansamacharNews