Loksabha election 2024 नई दिल्ली, 16 अप्रैल। पश्चिम बंगाल के बालुरघाट में एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “यहां के आदिवासी समाज के त्याग और बलिदान का देश पर बड़ा कर्ज़ है…आज भाजपा यहां आदिवासियों और दलितों के सम्मान के लिए लड़ रही है…भाजपा ने ही देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति दी है।
उन्होंने तंज कस्ते हुए कहा कि TMC जैसी पार्टी दलित, आदिवासी महिलाओं को अपना बंधक बनाकर रखना चाहती है…ये चुनाव इन्हें बताएगा कि दलित, वंचित और आदिवासी TMC के गुलाम नहीं है और नहीं रहेंगे…”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “…ये पहली रामनवमी है जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला विराजमान हो चुके हैं। मुझे पता है कि TMC ने हमेशा की तरह यहां रामनवमी उत्सव को रोकने के लिए पूरी कोशिश की। परन्तु जीत सत्य की ही होती है। इसलिए कोर्ट से अनुमति मिल गई है और कल पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ रामनवमी की शोभायात्राएं निकलेंगी।”
इससे पहले प्रधानमंत्री ने पूर्णिया, बिहार में कहा, “बिहार और पूर्णिया के पास सामर्थ्य की कभी कमी नहीं थी। हमारे बिहार का किसान भरपूर मक्का उत्पादन करता है। बिहार में जूट और मखाने की खेती भी खूब होती है। पिछले 10 सालों में हमने जूट के MSP को बढ़ाकर दोगुना किया है। बिहार का 20% मखाना अकेले पूर्णिया के किसान ही पैदा करते हैं। हमने आपके सामर्थ्य को प्रोत्साहन दिया, नतीजा हुआ कि आपने मखाने के बीजों के उत्पादन को दोगुना कर दिया। आज NDA सरकार मखाने को सुपर फूड के रूप में प्रमोट कर रही है।”
कांग्रेस का बिना नाम लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “दूसरी तरफ वो लोग हैं, जिन्होंने आपातकाल में संविधान को रद्द करने, संविधान को बंधक बनाने और संविधान को तोड़ने-मरोड़ने का काम किया था। जो लोग सत्ता और सरकार को एक परिवार की मुट्ठी में रखना चाहते हैं, संविधान उनकी आंखों में हमेशा खटकता है। इसलिए अब ये लोग संवैधानिक व्यवस्था से हुए चुनाव के नतीजों को अस्वीकार करने की धमकी देने लगे हैं। लेकिन इनके मंसूबे कामयाब न हों, इसके लिए हमें एकजुट होकर साथ खड़े रहना है।”
Follow @JansamacharNews