BJP said, scuffle with Swati Maliwal is extremely condemnable

बीजेपी ने कहा, स्वाति मालीवाल के साथ हुए हाथापाई अत्यंत निंदनीय

नई दिल्ली ,15 मई। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी ने प्रेसवार्ता में दिल्ली के मुख्यमंत्री आवास पर राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ हुए हाथापाई की घटना को अत्यंत निंदनीय करार देते हुए इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की।

शाजिया इल्मी ने कहा कि पिछले 48 घंटे से ये प्रश्न सबको विचलित कर रहा है कि सुल्तान यानि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के शीशमहल में आखिर क्या हो रहा है? स्वाति मालीवाल ने सीएम आवास से दो फोन किए और उसके थोड़ी देर बाद उन्होंने स्वयं पुलिस थाने पहुंचकर मौखिक उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन लिखित में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई।

उन्होंने कहा कि लगभग 32 घंटे बाद संजय सिंह ने ये स्पष्ट किया कि दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा और वर्तमान आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ सीएम आवास के अंदर बदसुलूकी हुई है। इसके बाद से स्वाति मालीवाल से किसी का कोई संपर्क नहीं हुआ है और ये जानना अत्यंत आवश्यक है कि वे सुरक्षित हैं भी या नहीं?

शाजिया के अनुसार संजय सिंह कहते हैं कि इस शिकायत का संज्ञान लिया गया है, लेकिन इस पर अब तक न तो कोई शिकायत दर्ज की गई है और न ही कोई कार्रवाई शुरू की गई है।

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि एक राज्यसभा सदस्य का इतने समय तक गायब रहना अनेक शंकाओं को जन्म देता है। जब सीएम आवास में महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुरक्षित नहीं है और उनके साथ हाथापाई हो रही है, तो दिल्ली की आम महिलाएं इस निकम्मी सरकार से क्या अपेक्षाएं रख सकती है?

इल्मी ने कहा कि वे आम आदमी पार्टी के इन नेताओं के करतूत बहुत अच्छे से जानती हैं और आज आम आदमी पार्टी की जो गंदगी जनता देख रही है, ये गंदगी देखकर ही उन्होंने आम आदमी पार्टी छोड़ने का निर्णय लिया था। दिल्ली की जनता आज स्वयं आम आदमी पार्टी और उनके सुल्तान साहब (अरविंद केजरीवाल) के असली चरित्र से परिचित हो रही है।

इस घटनाक्रम से पहले, 2018 में अमानतुल्लाह खान और प्रकाश जारवाल का नाम दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हाथापाई के आरोप में चार्जशीट में आया था। प्रश्न ये भी है कि क्या इनके आपसी रिश्तों में कोई दरार आई है, जिसके कारण ये सब हो रहा है? अरविंद केजरीवाल को 13 मई को सीएम आवास में घटी शर्मनाक घटना का काला सच जनता के सामने रखना होगा। 48 घंटे से देश की महिलाएं अरविंद केजरीवाल से पूछ रही हैं कि सीएम आवास के अंदर एक महिला के साथ हाथापाई कैसे हुई?

बीजेपी ने पूछा कि अभी तक अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी क्यों साध रखी है और उन्होंने अपने पीएस विभव कुमार पर क्या कार्रवाई की है? क्या विभव कुमार ने अरविंद केजरीवाल के कहने पर स्वाति मालीवाल के साथ हाथापाई की? क्या केजरीवाल विभव कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने से बच रहे हैं? क्या स्वाति मालीवाल महफूज हैं? क्या स्वाति मालीवाल को चुप रहने के लिए धमकाया जा रहा है? एक महिला सांसद के साथ हुई हाथापाई के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए? केजरीवाल जी की नैतिकता का तकाजा क्या हैं?