नई दिल्ली, 01 अगस्त (जनसमा)। भाजपा ने राज्यसभा में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) के संवैधानिक संशोधन विधेयक पर वोटिंग के दौरान पार्टी के सांसदों की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया है।
संसदीय मामलों के मंत्री अनंत कुमार ने पार्टी की संसदीय दल की बैठक के बाद मीडिया को बताया कि पार्टी के सभी सदस्यों को सुबह 11 बजे से सदन में उपस्थित होना चाहिए।
उन्होंने कहा, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह उन सांसदों से बात करेंगे, जो सदन में मतदान के दौरान अनुपस्थित रहे थे।
मंत्री ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस की साजिश के कारण एनसीबीसी राज्यसभा में पास नहीं हो पाया।
फाइल फोटो: अनन्त कुमार
Follow @JansamacharNews