BJP wants to snatch away the powerful weapon ‘Constitution’ from the poor

भाजपा गरीबों का ताकतवर हथियार ‘संविधान’ छीनना चाहती है

नई दिल्ली, 16 मई। कांग्रेस द्वारा जारी एक वीडियो में राहुल गाँधी का कहना है कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा गरीबों का सबसे ताकतवर हथियार ‘संविधान’ उनसे छीन लेना चाहते हैं।

इससे पहले उन्होंने उत्तर प्रदेश में चुनाव रैलियों में मंगलवार और बुधवार को लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि अगर आप संविधान की रक्षा के लिए नहीं खड़े हुए तो आपके अधिकार छीन कर आत्मसम्मान को रोज़ रौंदा जाएगा – जैसा बरेली में हुआ, वो देश भर में होगा।

राहुल बोले “इसलिए अपनी कमर कस लीजिए और सत्ता से उखाड़ फेंकिए संविधान के विरोधियों को।

रायबरेली और अमेठी के बारे में राहुल ने कहा कि हमारे लिए सिर्फ चुनाव क्षेत्र नहीं, हमारी कर्मभूमि है, जिसका कोना कोना पीढ़ियों की यादें संजोए हुए है।

मां के साथ पुरानी तस्वीरें देखकर पापा और दादी की याद भी आ गयी, जिनकी शुरू की गयी सेवा की परंपरा मैंने और मां ने आगे बढ़ाई।

प्रेम और विश्वास की बुनियाद पर खड़े 100 वर्षों से भी पुराने इस रिश्ते ने हमें सब कुछ दिया है।

राहुल ने यहाँ के मतदाताओं को भरोसा दिलाया और कहा “अमेठी और रायबरेली जब भी हमें पुकारेंगे, हम वहां मिलेंगे।”