Virbhadra

हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने का दिवास्वप्न देख रही है भाजपा

शिमला, 05 मई (जनसमा )। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती विद्या स्टोक्स, वन मंत्री ठाकुर सिंह भरमौरी तथा शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने  कहा कि भाजपा नेतृत्व हिमाचल प्रदेश में सत्ता में आने का दिवास्वप्न देख रही है जो कभी भी पूरा नहीं होने वाला ।  इन मंत्रियों ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के उस वक्तव्य पर कड़ी आपत्ति जताई है जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ बेबुनियाद बयानबाजी की है ।

गुरूवार को जारी एक प्रेस वक्तव्य में इन मंत्रियों ने कहा कि मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में वर्तमान सरकार ने प्रदेश का समान व संतुलित विकास किया है और सरकार प्रदेश में हुए अभूतपूर्व विकास के दम पर आने वाले विधानसभा चुनाव को जीतेगी और मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सातवीं बार प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

उन्होंने कहा कि प्रदेश युवाओं, कर्मचारियों, महिलाओं, श्रमिकों, समाज के कमजोर वर्गों तथा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए अनेक निर्णय लिए गए हैं तथा आज प्रदेश का हर व्यक्ति सरकार से पूरी तरह संतुष्ट है और किसी के बहकावे में आने वाला नहीं है।

इन मंत्रियों ने कहा कि अमित शाह सपने देखने छोड़ दें और प्रदेश में अपने बिखरे कुनबे को संभालने की चिंता करें। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस प्रकार के बयान देने से पहले यह तो जान लेना चाहिए कि वे ऐसे व्यक्ति के खिलाफ बोल रहे हैं जो लगभग 55 वर्षों से राजनीति में सक्रिय हैं और छः बार प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हंैं ।

इन मंत्रियों ने कहा कि आयकर से सम्बन्धित मामला कोर्ट में लम्बित है और इस बारे में भाजपा अध्यक्ष द्वारा बयानबाजी करना न केवल न्यायालय की अवमानना है बल्कि यह देश की न्यायिक व्यवस्था का अपमान भी है ।

श्रीमती स्टोक्स, भरमौरी तथा शर्मा ने कहा कि यह बड़े खेद की बात है कि भाजपा के नेता  जज की तरह पेश आ रहे हैं और मुख्यमंत्री को दोषी ठहरा रहे हैं । वास्तविकता यह है कि मुख्यमंत्री के विरूद्ध आयकर से सम्बन्धित एक मामले की देश की तीन एजेंसियां भाजपा के इशारे पर जांच कर रही हैं।