BJP will implement UCC and One Nation-One Election in the country

भाजपा देश में यूसीसी और वन नेशन-वन इलेक्शन लागू करेगी

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश में तीसरी बार भाजपा सरकार आने के बाद समान नागरिक संहिता लागू की जाएगी, पूरे देश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे।

अमित शाह आज रविवार, 14 अप्रैल, 2024 को महाराष्ट्र के साकोली में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि 70 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्गों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी, 3 करोड़ लखपति दीदी बनाया जाएगा, 3 करोड़ पक्के घर बनाए जाएंगे, पाइप लाइन का माध्यम से गैस हर घर पहुंचाने का कार्य शुरू होगा और पीएम सूर्य घर से गरीब के घर की बिजली का बिल शून्य करने का काम किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार पेपर लीक के खिलाफ कठोर कानून बनाकर नौकरी की पारदर्शी व्यवस्था बनाएगी। इसके अलावा भाजपा तीसरी बार सरकार में आने पर इन्फ्रास्ट्रक्चर, इन्वेस्टमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग, हाई वैल्यू सर्विसेज, स्टार्टअप, पर्यटन और खेल के क्षेत्र में युवाओं के लिए लाखों अवसर सृजित करेगी और 2036 ओलंपिक की मेजबानी भारत में होना सुनिश्चित करेगी।

गृहमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने वर्षों तक राम मंदिर के मुद्दे पर राजनीति की लेकिन भाजपा सरकार बनने पर माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 22 जनवरी 2024 को रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा कर, उन्हें भव्य मंदिर में विराजमान किया। आगामी 17 तारीख को 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद प्रभु श्री राम अपना जन्मदिन अपने भव्य मंदिर में मनाएंगे।

कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी ने अपने घोषणापत्र में गरीबी हटाने का संकल्प लिया है, जो विश्वसनीय नहीं है। कांग्रेस पार्टी पिछली तीन पीढ़ियों से गरीबी हटाने का वादा कर रही है, लेकिन इंदिरा गांधी और राजीव गांधी अपने कार्यकाल में गरीबी नहीं हटा पाए।

इंडी गठबंधन पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि उद्धव ठाकरे के पुत्रमोह ने शिवसेना और शरद पवार के पुत्रीमोह ने एनसीपी का खंडन किया है। महाराष्ट्र में आधी शिवसेना और आधी एनसीपी ने पूरी कांग्रेस को आधा करने का काम कर दिया है। तीन आधी पार्टियां महाराष्ट्र का कैसे भला कर सकती हैं? महाराष्ट्र का विकास मोदी जी के मार्गदर्शन में भाजपा, शिवसेना और एनसीपी की सरकार मिलकर कर सकती है।

अमित शाह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर ने भारत को विश्व का सर्वाधिक न्यायप्रिय और सबको समान अधिकार देने वाला संविधान दिया है। कांग्रेस आज घर-घर जाकर बाबा साहब के नाम पर वोट मांगती है, लेकिन इसी कांग्रेस ने 1954 में बाबा साहब के खिलाफ मोर्चा खोला था और बाबा साहब को हराने के लिए कांग्रेस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था। इसी कांग्रेस ने पांच दशक तक शासन करने के बावजूद बाबा साहब को भारत रत्न देकर सम्मानित नहीं किया, लेकिन भाजपा ने बाबा साहेब से जुड़े हुए पांच तीर्थ स्थानों को सम्मानित कर, उन्हें युगों-युगों तक अमर किया है।