BJP's resolve, vision to build a developed India by 2047

भाजपा का संकल्प, 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण

नई दिल्ली, 14 अप्रैल। लोकसभा चुनाव 2024 (Loksabha election 2024)  का भाजपा का संकल्प पत्र एनडीए सरकार की उपलब्धियों का एक व्यापक अवलोकन प्रदान करता है और 2047 तक एक विकसित भारत के निर्माण का दृष्टिकोण प्रस्तुत करता है।

इस घोषणापत्र का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और जेपी नड्डा ने विमोचन किया।घोषणापत्र को बीजेपी ने संकल्प पत्र भी कहा है।

Amit Shah and Rajnath Singh

नई दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में घोषणापत्र जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ”पिछले वर्षों में मुद्रा योजना ने करोड़ों लोगों को उद्यमी बनाया है…इस सफलता को देखते हुए, बीजेपी ने एक और ‘संकल्प’ लिया है – मुद्रा योजना के तहत ऋण 10 लाख रुपये तक प्रदान किए गए थे। अब भाजपा ने इस सीमा को 20 लाख रुपये तक बढ़ाने का फैसला किया है, मुझे विश्वास है कि इसका उपयोग उद्योग 4.0 के युग के लिए आवश्यक पारिस्थितिकी तंत्र के निर्माण की दिशा में एक नई ताकत के रूप में किया जाएगा। ”

मोदी ने कहा, ”भाजपा ने मेनिफेस्टो की सुचिता को फिर स्थापित किया है। ये संकल्प पत्र विकसित भारत के 4 मजबूत स्तंभ – युवाशक्ति, नारीशक्ति, गरीब और किसान, इन सभी को सशक्त करता है। हमारा फोकस dignity of life पर, quality of lives और निवेश से नौकरी पर है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा ‘भाजपा सरकार ने गरीबों को 4 करोड़ पक्के घर बनाकर दिए हैं। अब जो अतिरिक्त जानकारियां राज्य सरकारों से मिल रही हैं, उन परिवारों की भी चिंता करते हुए हम 3 करोड़ घर और बनाने का संकल्प लेते हुए आगे बढ़ेंगे। अभी तक हमने सस्ते सिलेंडर घर-घर पहुंचाए हैं, अब हम पाइप से सस्ती रसोई गैस घर-घर पहुंचाने के लिए तेजी से काम करेंगे।”

BJP leaders

पीएम मोदी ने कहा, ” अब भाजपा ने संकल्प लिया है कि 70 वर्ष की आयु से ऊपर के हर बुजुर्ग को आयुष्मान योजना के दायरे में लाया जाएगा। 70 साल से ऊपर का हर बुजुर्ग, चाहे वो गरीब हो, मध्यम वर्ग का हो या फिर उच्च मध्यम वर्ग से ही क्यों न हो, उन्हें 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी।”

मोदी ने कहा, ”मोदी की गारंटी है कि मुफ्त राशन की योजना आने वाले 5 साल तक जारी रहेगी। हम ये सुनिश्चित करेंगे कि गरीब के भोजन की थाली पोषणयुक्त हो, उसके मन को संतोष देने वाली हो और अफोर्डेबल हो, सस्ती हो।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”जिनको किसी ने नहीं पूछा, उनको मोदी पूजता है। यही सबका साथ, सबका विकास का भाव है और यही भाजपा के संकल्प पत्र की आत्मा भी है। 10 सालों में हमने दिव्यांगजनो के लिए अनेक सुविधाएं दी हैं। दिव्यांग साथियों को अब पीएम आवास योजना में प्राथमिकता दी जाएगी, उनकी विशेष जरूरतों के अनुसार उन्हें आवास मिल सके, इसके लिए विशेष रूप से काम किया जाएगा।”

ट्रांसजेंडर समुदाय
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “बीजेपी ने ट्रांसजेंडर समुदाय को भी आयुष्मान भारत योजना के दायरे में लाने का फैसला किया है।”

https://www.facebook.com/BJP4India 

#manifesto2024 

#ModiKiGuarantee