अश्वेत महिलाएं पाती हैं कम मेहनताना : वियोला डेविस

लॉस एंजेलिस, 25 अगस्त| पिछले साल एमी अवार्ड जीतकर रंग को लेकर हो रहे भेदभाव की सीमा को तोड़ने वाली हॉलीवुड अभिनेत्री वियोला का कहना है कि हॉलीवुड मेंअश्वेत महिलाओं को भेदभाव के चलते श्वेत महिलाओं के मुकाबले आधा पैसा भी नहीं मिलता है। ‘हाऊ टू गेट अवे विद मर्डर’ की मशहूर अभिनेत्री डेविड पहली अफ्रीकन -अमेरिकन है जिन्होंने ड्रामा सीरिज में बेहतरीन मुख्य अभिनेत्री के लिए एमी अवार्ड जीता है।

उनका कहना है,”श्वेत महिलाएं भी जब पैसों को लेकर बात करती हैं कि कैसे उन्हें पुरुषों के समान पैसा नहीं मिलता है, यह पूरी तरह सच है और हमें इस बारे में बात करनी चाहिए।”

डेडलाइन डॉट कॉम के मुताबिक उनका कहना है कि रॉबिन राइट, जेनिफर लॉरेन्स और मेरिल स्ट्रीप जैसे कलाकारों के समान दूसरी महिलाएं भी प्रतिभाशाली है और जितना पैसा उन्हें मिलता है उसे प्रकट करना चाहिए।

Photo :Xinhua/Yang Lei/IANS

साथ ही उन्होंने कहा कि रंगों के कारण हो रहे नस्लीय भेदभाव के चलते अश्वेत महिलाओं को श्वेत महिलाओं के मुकाबले आधा पैसा भी नहीं मिलता है। इस बात को लेकर जागरूकता लाने की जरूरत है क्योंकि अवेत महिलाएं भी अपनी मेहनत से अपनी मौजूदगी दर्ज कराती है।

डेविस फिलहाल ‘हाऊ टू गेट अवे विद मर्डर’ में एन्नालाइज कीटिंग की भूमिका निभाने को लेकर इसकी तैयारियों में व्यस्त है। शो के तीसरे सीजन का प्रसारण जल्द ही भारत में स्टार वर्ल्ड और स्टार वर्ल्ड एच डी पर किया जाएगा।             –आईएएनएस