मुंबई, 4 अगस्त| हिंदी फिल्म-जगत से पूर्व बालाजी टेलीफिल्म्स के सीईओ तनुज गर्ग और आयुष्मान खुराना जैसी हस्तियों ने सरकार द्वारा राज्यसभा में पारित किए गए गुड्स एंड सर्विसेज यानी जीएसटी बिल के अच्छे और बुरे पहलुओं को गिनाया। जीएसटी बिल बुधवार को राज्यसभा में पारित हुआ।
फोटो: आयुष्मान खुराना
आयुष्मान ने ट्विटर पर लिखा,”जीएसटी बिल एक बहादुर क्रांतिकारी कदम है। 1992 के बाद से सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधार।”
तनुज गर्ग ने ट्विटर पर लिखा, “एक राष्ट्र, एक कर। आजादी के बाद से सबसे बड़ा सुधार। जीएसटी दर महत्वपूर्ण है और यह लगभग कम से कम 5 सालों तक रहेगी। अरुण जेटली द्वरा जीएसटी स्पष्ट।”
फिल्मकार कुणाल कोहली ने भी जीएसटी बिल का स्वागत करते हुए ट्विटर पर लिखा, “जीएसटी आखिरकार पारित हुआ। स्वागत है।”
वहीं हास्य-अभिनेता अश्विन मुश्रान ने साझा किया, “जीएसटी बिल की मुख्य कमी मेरे काम में संभवत: उच्च कर सेवा है लेकिन अगर यह मानकीकृत है तो ठीक है।” –आईएएनएस
Follow @JansamacharNews