बेंगलुरु, 01 मार्च। बेंगलुरु कैफे बम ब्लास्ट (Bomb Blast in a Cafe in Bengaluru) पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का कहना है, “यह कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था। एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा, जो एक घंटे बाद फट गया। करीब 10 लोग घायल हो गए।
डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की जांच के लिए 7-8 टीमें बनाई गईं।” . हम सभी कोणों से देख रहे हैं। मैं प्रत्येक बंगलोरवासी से चिंता न करने को कहता हूं।”
मीडिया में आई खबरों के अनुसार बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के एक कैफे में हुए बम धमाके से इलाके में डर का माहौल बन गया है । धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट एक बम ब्लास्ट था। सीसीटीवी फुटेज में धमाके से जुड़े अहम सबूत मिले हैं।
शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे कैफे में एक बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया। धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
Follow @JansamacharNews