Bomb blast in a cafe in Bengaluru, 9 people injured

बेंगलुरु के एक कैफे में बम ब्लास्ट, 9 लोग घायल

बेंगलुरु, 01 मार्च। बेंगलुरु कैफे बम ब्लास्ट (Bomb Blast in a Cafe in Bengaluru) पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का कहना है, “यह कम तीव्रता वाला ब्लास्ट था। एक युवक आया और एक छोटा बैग रखा, जो एक घंटे बाद फट गया। करीब 10 लोग घायल हो गए।

डिप्टी सीएम ने कहा कि घटना की जांच के लिए 7-8 टीमें बनाई गईं।” . हम सभी कोणों से देख रहे हैं। मैं प्रत्येक बंगलोरवासी से चिंता न करने को कहता हूं।”

,Karnataka Deputy CM DK Shivakumar

मीडिया में आई खबरों के अनुसार बेंगलुरु के ब्रुकफील्ड इलाके के एक कैफे में हुए बम धमाके से इलाके में डर का माहौल बन गया है । धमाके में कम से कम 9 लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी इस बात की पुष्टि की है कि रामेश्वरम कैफे ब्लास्ट एक बम ब्लास्ट था। सीसीटीवी फुटेज में धमाके से जुड़े अहम सबूत मिले हैं।

शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे कैफे में एक बैग में रखी किसी चीज में इतना जोरदार विस्फोट हुआ कि कैफे और उसके आसपास काला धुआं फैल गया। धमाका होते ही अफरा-तफरी मच गई और पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।